रायपुर. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रायपुर में प्रदर्शनी लगाई गई है. दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान पर केंद्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने किया.

जनसंपर्क विभाग की ओर से यह प्रदर्शनी साइंस कॉलेज रायपुर परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में लगाई गई है. इस अवसर पर मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष इरफान सिद्दीकी, जनसंपर्क आयुक्त दीपांशु काबरा, जनसंपर्क संचालक सौमिल रंजन चौबे समेत जनसम्पर्क विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.

जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी सवेरे साढ़े दस बजे से देर शाम तक लोगों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी. लोग इस समयावधि में प्रदर्शनी का अवलोकन कर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व, कार्यों और योगदान से रू-ब-रू हो सकेंगे.

वहीं विधानसभा परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजलि सभा आयोजित की गई. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सरदार वल्लभभाई पटेल और इंदिरा गांधी की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर विधानसभा के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश में एकता, सदभावना और प्रेम स्थापित करने के लिए अंतिम सांस तक उन्होंने संघर्ष किया. आज उनको सादर प्रणाम करते हैं, उनके आदर्शों का पालन करते हैं. भारत की एकता, अखंडता और सद्भावना को बचाने के लिए उन्होंने बलिदान दिया. विधानसभा अध्यक्ष महंत ने इंदिरा गांधी को नमन करते हुए कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इस मौके पर सभी लोगों ने यह प्रण लिया कि हम सब भारतवासी देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे. भारत में एकता, प्रेम, सद्भावना बने रहे, इसके लिए हमेशा प्रयास करेंगे.

इसे भी पढ़ें –

पुल ढहने से दो कारें फंसी, दमकल और पुलिसकर्मियों ने बचाई लोगों की जान, देखें VIDEO…

सर्वाधिक हवाई यात्रियों में रायपुर देश में पहले नंबर पर, जानिए कौन से स्थान पर हैं अन्य शहर…

Train Cancelled : रेलवे ने आज 87 ट्रेनों को किया रद्द, कहीं आपकी ट्रेन भी इसमें शामिल तो नहीं, ऐसे करें चेक…

केबल ब्रिज हादसे में 132 की मौत : NDRF-SDRF के जवानों ने संभाला मोर्चा, रातभर PMO के संपर्क में रहे गृह मंत्री

CG NEWS : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली कमांडर ढेर