शिवम मिश्रा, रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के खेत में भीषण आग लग गई. इससे लाखों का पैरा जलकर राख हो गया. सूचना के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची है. टीम आग बुझाने के प्रयास में लगी है. वहीं अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. ये पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में लगभग 12 बजे महीनों से खेत में रखे पैरावट में आग लग गई. इससे करीब 500 क्विंटल पैरावट जलकर खाक हो गया.
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा गए थे. अगर आग फैलती तो खेतों की फसल भी जल जाती.