भले ही डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से काफी आगे निकलते दिख रहे हैं लेकिन इस बीच अमेरिका के कई राज्यों में हुए चुनावों में भारतवंशियों ने अपना परचम लहराया है। इन चुनावों में पांच महिलाओं सहित एक दर्जन से अधिक भारतवंशियों ने जीत दर्ज की है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए ऐसा पहली बार हुआ है। वहीं कई सीटों पर भारतवंशी आगे चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि विजयी उम्मीदवारों की संख्या दो दर्जन को पार कर सकती है।
अमेरिकी चुनाव में चार भारतीय मूल के उम्मीदवार, डॉ.एमी बेरा, प्रमिला जयपाल, रो खन्ना और राजा कृष्णमूर्ति अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए दोबारा निर्वाचित हुए हैं। वहीं भारतीय मूल के कम से कम तीन ऐसे प्रत्याशी हैं जिनका फैसला नहीं हुआ है और इनमें एक हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव के लिए अभी मैदान में डटे हैं। राज्य विधायिकाओं के लिए भारतीय मूल की जो पांच महिलाएं निर्वाचित हुई हैं, उनमें न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा के लिए जेनिफर राजकुमार, केंटुकी राज्य विधानसभा के लिए नीमा कुलकर्णी, वरमोंट राज्य सीनेट के लिए केशा राम, वाशिंगटन राज्य विधानसभा के लिए वंदना स्लेट्टर और मिशिगन राज्य विधानसभा के लिए पद्मा कुप्पा शामिल हैं। नीरज अंटनी को ओहायो राज्य सीनेट के लिए निर्वाचित घोषित किया गया है। जय चौधरी नॉर्थ कैरोलाइना राज्य सीनेट के लिए दोबारा निर्वाचित हुए हैं। एरिजोना राज्य विधानसभा के चुनाव में अमीश शाह ने जीत दर्ज की है. निखिल सावल पेन्सिलवेनिया राज्य सीनेट और राजीव पुरी मिशिगन राज्य विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं। जर्मी कूनी ने न्यूयॉर्क राज्य सीनेट में जीत हासिल की है जबकि अश कालरा लगातार तीसरी बार कैलिफोर्निया विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।