इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नाबालिग छात्र की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्रिकेट खेलने के दौरान किसी बात को लेकर बच्चों में विवाद हो गया। जिसके कुछ देर बाद 10 साल के विशाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।
दरअसल कुछ बच्चे दिग्विजय नगर मल्टी में खेल रहे थे। इस दौरान विशाल का एक अन्य बच्चे से झगड़ा हो गया। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे जमकर डांट दिया। परिजनों की डांट से नाराज होकर बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर के लोगों ने उसे फंदे पर लटकता देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
MP: विधानसभा सत्र के बाद मंत्रियों को आवंटित हो सकते हैं जिले, तबादलों का मिल जाएगा अधिकार
नाबालिग बच्चे की आत्महत्या की सूचना मिलते ही द्वारकापुरी थाना का प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर मार्ग कायम कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं छोटे बच्चे के इस तरह से आत्मघाती कदम उठाने पर परिजनों के सामने अपने बच्चों को लेकर संकट खड़ा हो गया है। उनमें भी डर बैठ गया है और वे इस असमंजस में हैं कि वे अपने बच्चों की गलती पर उन्हें डांटें या नहीं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक