हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। आए दिन सामने आ रहे विवाद के मामले चाकूबाजी और हत्या की वजह बन रहे हैं। बीते 15 दिनों की ही बात करें तो शहर में 3 हत्याएं और 9 चाकूबाजी की घटनाएं घटित हो चुकी है। आज बीजेपी नेता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अजीब बयान पर अब कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं। 

समर्थक मरवाते जाओ, लॉ एंड ऑर्डर को अच्छा बताते जाओ: सज्जन वर्मा

कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन वर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से इस विषय में खास बातचीत कर कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कहा कि “इस समय इंदौर में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बहुत खराब है। जब से पुलिस कमिश्नरी प्रणाली आई है, तब से अपराध बढ़ा है। किस तरह की वर्किंग चल रही है पता नहीं। IAS-IPS अपने अस्तित्व की लड़ाई  लड़ रहे हैं।अब  कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक की हत्या। वे सरकार के अंग हैं तो उनका बोलना वाजिब है। सरकार का बचाव करेंगे कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बड़ी अच्छी है। ऐसा हो गया है कि समर्थक मरवाते जाओ, लॉ एंड ऑर्डर को अच्छा बताते जाओ। अधिकारियों को लगेगा कि मंत्री हमारे पीछे हैं।” 

सज्जन वर्मा ने इंदौर में क्राइम बढ़ने के मामले में कहा कि “नशे का कारोबार यहां फल फूल रहा है। एजुकेशन हब भगवान की कृपा से बना, लेकिन यह अब नशे का हब भी बन गया है। लीडरशिप के अवैध धंधे रहते हैं तो पुलिस भी शय देती है। यह बयान बेहद बचकाना है।”

मंत्री विजयवर्गीय का बयान

बता दें कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया के इंदौर में बढ़ रहे अपराधो के सवाल और लॉ एंड ऑर्डर पर कहा था, ” लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति यहां बहुत अच्छी है। 10-20 मर्डर हो गए ऐसा कहीं भी नहीं है। छुटपुट घटनाएं हैं। पड़ोसी ने कर दिया तो उस पर पुलिस प्रशासन भी क्या कर सकती है। कोई गैंगवार चल रहा है ऐसा भी नहीं है।” मंत्री के इस बयान को लोग अजीब और संवेदनशील मान रहे हैं। एक ओर जहां शहर में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं दूसरी ओर मंत्री का यह बयान लोगों की चिंताओं को कम करने की जगह बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।

पिछले 15 दिनों में 3 हत्या तो 9 से ज्यादा चाकूबाजी

हत्या की कोशिश

8 जून-  परदेशीपुरा

8 जून – खजराना 

8 जून – सदर बाजार 

12 जून – थाना बड़गोंदा   

14 जून – शराफ थाना,   

16 जून – छत्रीपूरा  

19 जून – सेंट्रल कोतवाली

21 जून – बाणगंगा 

23 जून – विजय नगर थाना, मानपुर थाना

हत्या

16 जून – थाना कनाड़िया17 जून – एरोड्रम थाना

22 जून – एमजी रोड

पिछले 15 दिनों में हुई 3 हत्याओं और 9 चाकूबाजी की घटनाओं ने इंदौर में डर का माहौल पैदा कर दिया है। इनमें से एक हत्या कैलाश विजयवर्गीय के एक करीबी समर्थक की थी जिसने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है। मंत्री विजयवर्गीय के बयान के बाद कांग्रेस ने इसे असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना बताया है। विपक्षी नेता ने कहा, “ऐसे वक्त में जब लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, मंत्री का यह बयान निंदनीय है।” 

इंदौर की कानून व्यवस्था पर सवाल

इन घटनाओं और मंत्री के बयान ने इंदौर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है। इंदौर में बढ़ते अपराध और सरकार के कैबिनेट मंत्री के अजीब बयान ने शहर में कानून व्यवस्था को लेकर नई बहस छेड़ दी है। अब देखना होगा कि सरकार इन घटनाओं पर कैसे काबू पाती है और जनता की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित करती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m