हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अवैध रूप से संचालित की जा रही एंबुलेंस पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पांच गाड़ियों को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि एंबुलेंस सरकारी अस्पताल से मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर करने को लेकर बड़ा खेला कर रहे थे।

इंदौर के एमवाय अस्पताल के आसपास अवैध रूप से चल रही एंबुलेंस पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। गुरुवार को अचानक हुई जांच में बिना जरूरी कागजों और मेडिकल सुविधा के चल रही 5 एम्बुलेंस को जब्त किया गया। जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन को जानकारी मिली थी कि कुछ एंबुलेंस संचालक एमवाय से मरीजों को निजी अस्पतालों में रेफर कराने का गलत खेल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP में आधा दर्जन डीईओ-डीपीसी को नोटिस: 25 अप्रैल तक सत्यापन के साथ अन्य काम पूरा करने का अल्टीमेटम, ये रही वजह

इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए आरटीओ अधिकारी प्रदीप शर्मा, एआरटीओ राजेश गुप्ता और परिवहन निरीक्षक जितेंद्र गुर्जर की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान MP41TA0836, MP12DA0194, MP09AD2547, MP09AC1868 और MP09DE1627 नंबर की एंबुलेंस पकड़ी गईं। ये गाड़ियां बिना जरूरी डॉक्यूमेंट्स और जरूरी मेडिकल उपकरणों के चल रही थी। नियमों का उल्लंघन करने पर इन सभी को जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा किया गया है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: हाउसिंग बोर्ड की चीफ अकाउंट ऑफिसर को हटाया, अल्पना ओझा पर लगे थे ये आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H