हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Drink And Drive Car: मध्य प्रदेश के इंदौर में दर्दनाक ट्रक हादसे को कुछ ही दिन बीते हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस चुस्त होने के बजाय दोबारा सुस्त पड़ गई है। नतीजा यह है कि शहर में ड्रिंक एन्ड ड्राइव के मामले सामने आने लगे हैं। ऐसा ही कुछ हुआ मंगलवार देर रात, जब नशे में धुत कार चालक ने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को भी गाड़ी से टक्कर मार दी।

रोकने की कोशिश की तो कर्मचारी को उड़ाया
दरअसल, विजय नगर क्षेत्र में एक युवक नशे में धुत होकर कार (MP 04 EB 7828) चला रहा था। उसने इतनी शराब पी थी कि तेज रफ्तार में गाड़ी दीवार में घुसा दी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो एक युवक को टक्कर मार दी। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।
पुलिस चेकिंग से बचने रोड पर पलटा ली कार
शराबी इधर-उधर गाड़ियां घुसा रहा था। पुलिस चेकिंग से बचने के लिए उसने चलते रोड पर अपनी कार पलटा ली। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को धर दबोचा।

पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
चालक की पहचान सुशील तिवारी के रूप में हुई है। जांच के दौरान पाया गया कि उसने ज्यादा शराब पी थी। जिसके बाद पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान बनाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
शाम में घटना होती तो हो सकता था बड़ा हादसा
ऐसे में सवाल यह उठता है कि हाल ही में जब इंदौर में इतना बड़ा हादसा हुआ है। उसके बाद भी चालक नशे में धुत होकर गाड़ियां कैसे चला रहे हैं? पुलिस ने उसे पहले ही चेकिंग के दौरान क्यों नहीं पकड़ा। अगर यह दुर्घटना मुख्य सड़क पर शाम के समय होती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
15 सितंबर को हुआ है हादसा

गौरतलब है कि 15 सितंबर को इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर शिक्षक नगर में एक ट्रक बेकाबू हो गया। वह भीड़ और कई वाहनों को कुचलता हुआ चला गया। इसमें 3 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के दौरान ट्रक में आग भी लग गई जिसने वहां खड़े लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए। सूचना मिलते ही बचाव दल, पुलिसकर्मी और फायरब्रिगेड मौके पर पहुंच गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें