हेमंत शर्मा,इंदौर। इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के नंदनवन कॉलोनी में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब 5 लोग अचानक क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर घर में घुस गए. मोहम्मद हुसैन मुल्तानी नाम के व्यक्ति को पकड़कर ले जाने लगे. जब पूछताछ में उनके पास कोई उचित दस्तावेज नहीं मिले, तब रहवासियों ने पांचों की जमकर पिटाई कर दी.
दरअसल इंदौर शहर में दिनदहाड़े अपहरण की घटना सामने आई है. शुक्रवार दोपहर जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के नंदनवन कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को सीहोर का वाहिद लाला अपने कुछ साथियों के साथ जबरन उठा कर ले जा रहा था. जिसके बाद आसपास के लोगों ने माजरा समझा और 5 लोगों को पकड़कर जमकर पीटा. आरोपी बिना नंबर प्लेट की बोलेरो कार जिसमें से रहवासियों को हथियार भी मिले. जिसके बाद रहवासियों ने उस कार में भी तोड़फोड़ की है.
घटना के बाद पांचों आरोपी वाहिद, अमजद, सुनील, इरफान और अनिल को जूनी इंदौर पुलिस के सुपुर्द किया गया. फरियादी मोहम्मद हुसैन मुल्तानी ने बताया कि उनका बदमाशों से कोई ताल्लुक नहीं है, लेकिन आशंका है कि किसी कार के लेनदेन को लेकर वह उन्हें अपहरण कर ले जाना चाह रहे थे. घटना के बाद रहवासी और परिवार के लोगों बदमाशों को मारते पीटते थाने लेकर पहुंचे और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
इसके साथ ही घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज और बदमाशों के वीडियो पुलिस को दिया है. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया है. पूरे मामले की पूछताछ में पुलिस जुट गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक