इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आईआईटी इंदौर को 15 अगस्त को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट बताकर धमकी दी थी, लेकिन जांच में पता चला कि यह सब सनसनी फैलाने के लिए किया गया था।
दरअसल, 17 जुलाई को आईआईटी इंदौर के आधिकारिक मेल पर एक धमकी भरा संदेश आया था, जिसमें 15 अगस्त को बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। मेल भेजने वाले का ईमेल पता [email protected] था। धमकी मिलने के बाद आईआईटी इंदौर के परिसर को सुरक्षा के घेरे में लिया गया और बम निरोधक दस्ते ने कई बार छानबीन की।
आरोपी की पहचान
पुलिस द्वारा की गई जांच के बाद उज्जैन के बड़नगर निवासी चेतन सोनी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने टेक्नीशियन की नौकरी के लिए आवेदन दिया था, जो रिजेक्ट हो गया था। इसी कारण से उसने बम धमकी का मेल भेजा था। उसने पाकिस्तान के आईएसआई एजेंट के रूप में खुद को प्रस्तुत किया था, लेकिन यह सब केवल सनसनी फैलाने के लिए किया गया था।
पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि चेतन सोनी उज्जैन से इंदौर काम की तलाश में आया था और वर्तमान में अपने भाई के यहां रह रहा था। पुलिस आगे की जांच और पूछताछ जारी रखे हुए है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक