हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के एक एसीपी पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने शिकायत की है कि जब वह अपनी समस्या लेकर एसीपी के पास पहुंची तो उसने मदद की बजाय बरनोल क्रीम लगाने की पेशकश कर दी। महिला ने मुख्यमंत्री को इस घटना की शिकायत सबूतों के साथ भेजी है, जिसमें एसीपी की वॉट्सअप चैटिंग भी शामिल है।
चैटिंग में सामने आई आपत्तिजनक बातें
चैट में एसीपी ने महिला से कहा, “मेरा दिल इतना हार्ड नहीं, मैं लगा दूंगा बरनोल क्रीम, आखिर तुम मेरी स्वीटी हो।” इसमें उसने लॉन्ग ड्राइव, डिनर और बारिश में भीगने जैसी बातें भी लिखी हैं। एसीपी महिला को किस (Kiss) वाले इमोजी और रोमांटिक वीडियो भी भेजता था।
ड्यूटी के दौरान भी अनुचित व्यवहार
आरोप है कि जब नेपाल के प्रधानमंत्री इंदौर आए थे, तब एसीपी की ड्यूटी लगी हुई थी। उस दौरान भी उसने महिला से चैटिंग की और डीआईजी ऑफिस में अन्य अधिकारियों के साथ ली गई फोटो महिला की पति को भेज दी। एसीपी के इस व्यवहार को पुलिस आचरण नियमों के खिलाफ बताया जा रहा है। गृह मंत्रालय, डीजीपी और पुलिस कमिश्नर को सबूतों के साथ की गई शिकायत के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
फरियादी के वकील का बयान भी सामने आया है। महिला की ओर से शिकायत करने वाले हाई कोर्ट एडवोकेट कृष्ण कुमार कुन्हारे ने कहा कि एसीपी का यह व्यवहार बेहद अमर्यादित है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना यह है कि जांच में क्या सामने आता है और एसीपी के खिलाफ क्या कदम उठाए जाते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक