हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बेतरतीब बस संचालन पर यातायात और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है। विजयनगर चौराहे के पास सयाजी होटल के पीछे आम रास्ता रोककर खड़ी चार बसों को जब्त किया गया। इन बसों पर मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए 70 हजार का जुर्माना वसूला गया।
दरअसल, बस चालक रास्ता रोककर सवारियां बैठा रहे थे और सामान भरने के दौरान यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इस पर ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। संयुक्त जांच अभियान में आरटीओ प्रदीप शर्मा, एसीपी ट्रैफिक मनोज खत्री और यातायात विभाग की टीम मौजूद रही। चेकिंग के दौरान बसों की फिटनेस, परमिट, दस्तावेज, स्पीड गवर्नर और HSRP नंबर प्लेट की भी जांच की गई।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: आज से दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस, CM डॉ मोहन इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, वन्यजीव सप्ताह का समापन, राजधानी में डेंगू से ज्यादा चिकनगुनिया पसार रहा पैर
अब होगी जब्ती
आरटीओ और ट्रैफिक विभाग ने ट्रैवल्स संचालकों से अपील की है कि वे बसों को केवल निर्धारित स्थानों से ही संचालित करें। निर्धारित मार्ग या स्थान से हटकर बसें चलाने पर अब सीधी जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इंदौर में परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी, नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें