चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर धमकी मिली है। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट के बैकयार्ड में बारूद रखे होने की धमकी भरा मेल मिला। जिसके बाद प्रबंधन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में विमानतल की छानबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मध्य प्रदेश में फर्जी मेल के जरिए धमकी मिलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी से सामने आया है। इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया है। बताया जा रहा है कि यह मेल एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर आया है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी: ईमेल में लिखा- ‘Airport बिल्डिंग के अंदर विस्फोटक रखा है’, मचा हड़कंप
सर्चिंग में कुछ भी नहीं मिला
मेल आईडी में लिखा हुआ था कि बैकयार्ड में बारूद है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हुई और बीडीएस की टीम और एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ ने जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन कुछ नहीं मिला। जो मेल आया उसमें किल यू कील से संबंधित मेल आईडी बताया जा रहा है। फिलहाल एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम इस मेल आईडी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: पिछड़ रही संस्कारधानी: जबलपुर से फिर एक फ्लाइट होंगी बंद, अब तक 6 प्रमुख उड़ानें हो चुकी हैं रद्द, लगातार फ्लाइट्स का संचालन बंद कर रही विमान कंपनियां
6 महीने में तीसरी बार मिली धमकी
एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी पर अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा मेल भेजा है। जिसमें एयरपोर्ट के अंदर पॉवरफुल एक्सपोजर डिवाइस रखने होने की बात कही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम सक्रिय किया गया। बीडीएस टीम को बुलाकर चेकिंग की गई। सर्चिंग के बाद कुछ नहीं मिला। फिलहाल एरोड्रम थाने में मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि इस साल यह तीसरी बार धमकी मिली है। पुलिस इस संबंध में संवेदनशील है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें