हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इंडिगो की फ्लाइट में सवार एक यात्री ने फ्लाइट लेट होने को लेकर ऐसा हंगामा खड़ा किया कि कुछ देर के लिए विमान की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हो गए। घटना 29 दिसंबर 2025 की रात करीब 9:15 बजे की है।

दरअसल, इंडिगो की 6E-6002 फ्लाइट एयरपोर्ट पर खड़ी थी। इसी दौरान सीट नंबर 29A पर बैठा यात्री सुनील कुमार सिंह अचानक उग्र हो गया। आरोप है कि उसने फ्लाइट क्रू मेंबर याशी सांगवान और रिया आर्या के साथ बदतमीजी शुरू कर दी और पास में बैठे दूसरे यात्रियों से भी अभद्र व्यवहार किया। स्थिति बिगड़ती देख ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी स्टाफ शरीफ कुरैशी को बुलाया गया। जैसे ही वह फ्लाइट के अंदर पहुंचे, यात्री ने उनसे भी तीखी बहस शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: इंदौर में दूषित पानी बना मौत का कारण: महापौर ने माना- 7 लोगों की गई जान, सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 3 मौतें दर्ज

इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश

फ्लाइट लेट होने को लेकर वह लगातार सवाल करता रहा और देखते ही देखते गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जब उसे समझाने की कोशिश की गई, तो मामला और गंभीर हो गया। इतना ही नहीं उसने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी और कहा कि फ्लाइट पहले ही लेट है, उसे तुरंत नीचे उतारा जाए। इसी बीच उसने इमरजेंसी दरवाजा खोलने की कोशिश कर दी, जिससे फ्लाइट में मौजूद यात्रियों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें: ‘जब तक ट्रेन नहीं आएगी, माला नहीं पहनूंगा’, MP के इस सांसद ने लिया संकल्प, अध्यक्ष से कहा- कार्यकर्ताओं को मैसेज कर दीजिएगा

यात्री की इस हरकत से विमान की सुरक्षा को सीधा खतरा पैदा हो गया। कुछ देर के लिए हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि यात्रियों में दहशत फैल गई। क्रू मेंबर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थिति को संभाला और आरोपी को काबू में किया। पूरे घटनाक्रम के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी गई और यात्री सुनील कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। एरोड्रम पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H