चंकी वाजपेयी, इंदौर। इंदौर के विधानसभा दो में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता विनोद उर्फ बब्बू यादव पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने धारदार हथियार भी बरामद किए है। जिन बदमाशों पर आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है उनपर वैधानिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
श्री कनकेश्वरी के नजदीक मतदान केंद्र में दोपहर मामूली कहासुनी और विवाद हुआ था। जिसके बाद कांग्रेस नेता विनोद उर्फ बाबू यादव के घर पर एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना के सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
हथियार लेकर कांग्रेस नेता के ऑफिस में घुसे बदमाश: जमकर हुई झड़प, घटना सीसीटीवी में कैद
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पूरे मामले में घर में तोड़फोड़ और विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। परदेशीपुरा पुलिस द्वारा घटनाक्रम पर संज्ञान लेते हुए तीन प्रकरण दर्ज किए थे। जिनमें से एक कांग्रेसी नेता और एक 23 वर्षीय युवा के साथ अभद्र व्यवहार तो वहीं तीसरा प्रकरण कांग्रेस नेता पर भी दर्ज किया गया था। पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने जिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है और उनसे विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक