हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के शासकीय महाराजा तुकोजीराव (एमटीएच) अस्पताल में एक दुर्लभ केस सामने आया है। 22 जुलाई की रात एक महिला ने ऑपरेशन से दो सिर वाली बच्ची को जन्म दिया है। जन्म के बाद से बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे NICU में रखा गया है।

एमटीएच के एचओडी डॉ. नीलेश दलाल ने बताया कि महिला की डिलीवरी से पहले की गई सोनोग्राफी और एक्स-रे में यह साफ नहीं हो पाया था कि बच्ची के दो सिर हैं। रिपोर्ट में जुड़वां बच्चे नजर आ रहे थे, लेकिन यह एक ही शरीर में दो सिर वाला मामला निकला, जो एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन है। ऐसे मामलों में बच्ची के बचने की संभावना बेहद कम होती है। सोनोग्राफी में यह सामान्य जुड़वां बच्चों का केस लग रहा था, लेकिन जन्म के बाद दो सिर होना सामने आया, ऐसे बच्चों का सर्वाइव करना बहुत मुश्किल होता है।

ये भी पढ़ें: ‘जो मीडिया से दुर्व्यवहार कर सकता है वो आम जनता से कैसा करेगा व्यवहार’, बीजेपी विधायक ने एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा पर दी तीखी प्रक्रिया, कहा- कमिश्नर और मुख्यमंत्री तक करेंगे शिकायत

बच्ची का इलाज कर रहे पीडियाट्रिक डॉक्टर नीलेश जैन ने बताया कि जन्म देने वाली महिला की हालत स्थिर है, लेकिन बच्ची को सांस लेने में परेशानी हो रही है। उसके दो दिल हैं, लेकिन उनमें से एक ही दिल काम कर रहा है। फिलहाल बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और दोनों सिर को अलग कर पाना संभव नहीं है। बच्ची के दो सिर हैं, दो दिल हैं लेकिन एक ही दिल सक्रिय है। सांस लेने में दिक्कत है और सर्जरी से सिर अलग करना मुश्किल है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार बच्ची की हालत पर नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें: ‘राजा रघुवंशी की आत्मा भटक रही’, शिलांग में पूजापाठ कराएगा परिवार, भाई विपिन ने बदला वकील, शिलोम जेम्स की जमानत रद्द करने हाईकोर्ट में करेंगे अपील

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H