हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिम ट्रेनर की पिटाई कर दी। वह किसी युवती के साथ घूम रहा था। यह मामला सोमवार रात भंवरकुआं इलाके का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मंगलवार को उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। हालांकि युवती ने इस मामले की कोई भी शिकायत नहीं की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम शादाब मंसूरी है, जो पेशे से जिम ट्रेनर है। वह एक हिंदू युवती के साथ घूम रहा था। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे पलसीकर चौराहे के पास पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि युवती ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसके पीटते रहे।
ये भी पढ़ें: निष्कासित पार्षद अनवर कादरी के मामले में कोर्ट जाएगी कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष बोले- अभी दोष साबित नहीं, हिंदू मुसलमान करने के लिए खत्म की गई पार्षदी
इधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भंवरकुआं थाने ले गई। जहां से उसे जूनी थाने ले जाया गया। पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन युवती ने एफआईआर कराने से मना कर दिया। वहीं मंगलवार को पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में शादाब पर केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर आरटीओ में खुलेआम भ्रष्टाचार! लाइसेंस का सरकारी रेट 1074 लेकिन वसूली 5000 तक! गौतम बाबू का गैंग फिर एक्टिव, अफसरों की आंखों पर पर्दा या मिलीभगत ?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

