हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए बावड़ी हादसे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, शहर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बीते साल एक बड़ा हादसा हुआ था। जहां बावड़ी धसने से 36 लोगों की मौत हुई थी। इस दर्दनाक हादसे के बाद मंदिर के ट्रस्टी पर FIR की गई थी। पुलिस ने पकड़े गए दोनों ही आरोपियों की अब तक पहचान उजागर नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक मंदिर के ट्रस्टी शाहिद और एक अन्य को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

30 मार्च 2023 का दिन मध्य प्रदेश के इंदौर के लिए काल दिन साबित हुआ था। इस दिन रामनवमी का दिन था। और जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित बालेश्वर महादेव मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे थे। इसी दौरान मंदिर समित ने एक हवन का आयोजन भी किया था, लेकिन हवन करने वाले लोगों को यह नहीं पता था कि वह जिस जमीन पर हवन कर रहे हैं। उसके नीचे एक बावड़ी भी है।

राजगढ़ से दिग्विजय, गुना से अरुण, रतलाम से कांतिलाल, इन नेताओं के नाम पर लगी मुहर! आज शाम तक जारी हो सकती है कांग्रेस की लिस्ट

हवन के बाद अचानक धमाका हुआ और 70 से ज्यादा लोग बावड़ी में समा गए। इसके बाद 36 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया था। इस मामले को 11 महीने 21 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार तो किया है, लेकिन उनकी पहचान बताने से पुलिस अब भी बचती नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी जांच जारी है।

बावड़ी हादसे के मामले में सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई थी। न्यायालय ने पूछा था पुलिस ने इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई की है ? वह प्रस्तुत करें पुलिस के हाथ खाली थे। पुलिस ने 304 ए और 34 की धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों ही आरोपी गिरफ्तारी नहीं की थी। इसके बाद कोर्ट ने 30 मार्च 2024 तक जांच पूरी करने के आदेश जारी किए थे।

‘चंदा दो धंधा लो, ये मोदी की गारंटी’: धार भोजशाला पर दिग्विजय बोले- BJP हर चुनाव में हिंदू-मुस्लिम करती है, खुद के लोकसभा इलेक्शन लड़ने को लेकर कही ये बात

इसके बाद ताबड़तोड़ पुलिस ने बालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव को गिरफ्तार किया है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में दोनों ही आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। डीसीपी जोन 4 के मुताबिक मामले में दोनों ही आरोपी काफी कोऑपरेटिव है और पुलिस की मदद कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस के इस जवाब के बाद समझा जा सकता है। कि किस तरह से इस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H