हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कोरोना (Corona) के वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में देश में अव्वल चल रहा है. वहीं आर्थिक राजधानी इंदौर के शहरी क्षेत्र में वैक्सीनेशन का पहला डोज 100% पूरा कर लिया गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन 100 फीसदी के नजदीक पहुंच चुका है.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में 15 अगस्त की चेकिंग में 11 लाख की अवैध शराब बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

टीकाकरण को लेकर आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर शहर के जागरूक नागरिक के कारण आज इंदौर शहर 100% वैक्सीनेशन वाला शहर हो गया. शहर में टीकाकरण के लिए टारगेट पापुलेशन 1881072 था. आज तक इंदौर शहर में 1882208 नागरिकों को वैक्सीन का फर्स्ट डोज लग चुका है. इस प्रकार इंदौर शहर आज टारगेट पापुलेशन अनुसार 100% टीकाकरण वाला शहर हो गया है.

इसे भी पढ़ें ः OBC आरक्षण पर संघ लेगा फीडबैक, ओबीसी वर्ग के नेताओं से सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे चर्चा

आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस मौके पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इंदौर के जागरूक नागरिकों को इसके लिए बधाई दी है. साथ ही उन्होंने ये अपील भी की है कि वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने का निर्धारित समय होने पर दूसरा टीका भी अवश्य लगवाएं.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक धमकी मामले में नया मोड़, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पीड़िता ही निकली आरोपी!