इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर ने एक बार फिर स्वच्छ सर्वेक्षण में बाजी मारी है. शहर फिर से स्वच्छता में सिरमौर बना है. स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में इंदौर लगातार 6वीं बार शीर्ष पर है. इंदौर ने कई शहरों को हराकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी है.
इसके अलावा भोपाल को सेल्फ सस्टेनेबल सिटी का अवार्ड मिला. देश का सबसे स्वच्छ राज्य मध्यप्रदेश बन गया है. राष्ट्रपति ने यह पुरस्कार इंदौर के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सौंपा है.
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 100 से अधिक शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य बनने का गौरव हासिल करने पर मध्यप्रदेश की जनता का हार्दिक अभिनंदन. बारंबार आभार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का, जिन्होंने स्वच्छता के संकल्प पर हमेशा हमारा मार्गदर्शन किया.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि हम सभी के लिए गौरव का क्षण है कि स्वच्छता सर्वेक्षण -2022 में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर सिक्सर लगाकर लगातार छठवीं बार स्वच्छता में देश में प्रथम आया है. इस उपलब्धि के लिए मैं इंदौर की जनता के जज्बे व समर्पण को प्रणाम करता हूँ, नमन करता हूँ, उन्हें बधाई देता हूँ.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक