हेमंत शर्मा, इंदौर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें छात्र छात्राएं बीयर पीते दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं कॉलेज बंक मार कर पार्टी करने के लिए पहुंचे थे। खुलेआम जाम छलकाते हुए वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है।

यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर के प्रेस्टीज कॉलेज का बताया जा रहा है। जिसमें 6 से 7 छात्र दिखाई दे रहे है। कुछ छात्र छात्राओं के हाथों में बीयर की बोतलें नजर आ रही है। कुछ स्टूडेंट्स बीयर पीते हुए भी नजर आ रहे है। इस दौरान एक दूसरे से मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं कॉलेज बंक मारकर बीयर पार्टी करने के लिए पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: घुटनों के दर्द से छुटकारा दिलाने के नाम पर ठगी: बंगाल के झोलाछाप डॉक्टरों का MP में आतंक, दो जालसाज गिरफ्तार

किसी ने उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह छात्र-छात्राएं बीए एलएलबी के बताए जा रहे है। वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है। अब देखना होगा कॉलेज प्रबंधन इन पर क्या कार्रवाई करता है।

ये भी पढ़ें: गर्मियों में भी बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा: दो की हो गई मौत, जानें कार्डियक अरेस्ट की वजह और इससे बचने के उपाय

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H