प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले से होकर गुजरने वाले इंदौर- बैतूल मार्ग पर आए दिन जमा लगता रहता हैं. जिसके चलते बस, ट्रक व अन्य वाहन घण्टों तक इस जाम में फंसे रहते हैं. इस दौरान यात्रियों की खासकर महिलाओं और बच्चों की काफी फजीहत हो जाती हैं.

आलम ये है कि कभी-कभी तो यहां 24 घण्टे से भी अधिक समय तक जाम लगा रहता है. ऐसा ही कुछ मंगलवार दोपहर को हुआ. यहां एक बड़ा ट्रक अंग्रेजों के जमाने मे बनाई गई पुलिया पर फंस गया. जिसके बाद करीब 6 घण्टे तक जाम लगा रहा. यह जाम बड़ी मशक्कत के बाद खुला ही था, कि रात करीब आठ बजे इस मार्ग पर एक डंपर पंचर हो गया. जिसके बाद यहां जो जाम लगा वह बुधवार शाम बहाल नहीं हो पाया.

इसे भी पढ़ें ः बाबा महाकाल को चढ़ा दी लहसुन और हरी मिर्च, लगी फटकार तो पुजारी ने बताई ये वजह

दरसल इंदौर- बैतूल मार्ग विंध्याचल की पहाड़ियों से होकर गुजरता हैं. जिसके चलते इसके घुमावदार मार्ग और घटियों पर यहां किसी न किसी वजह से वाहन फस जाते हैं. इतना ही नहीं यह मार्ग सिर्फ टू लेन होने की वजह से यहां वाहन आपस में उलझ जाते हैं. जिसके चलते यहां 5 से 6 घण्टे का जाम लगना आम बात हो गई है.

इसे भी पढ़ें ः संघ की तर्ज पर कांग्रेस लड़ेगी उपचुनाव, बीजेपी ने कसा तंज, कहा- कांग्रेस पार्टी को पुनर्जीवन की जरूरत है

बता दें कि 24 घण्टे से भी अधिक लगे इस जाम में हजारों वाहन फंसे हुए हैं. वहीं पुलिस टीम ने इस जाम को सुलझाने के लिए दो जगह पर मार्ग भी परिवर्तित किया, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते यह मार्ग सकरा व अधिकांश जगह पर एक ओर खाई होने से यहां लगे जाम को बहाल करना बड़ा मुश्किल हो जाता है. इस जाम में फंसे प्रत्यक्षदर्शी राजेश धारे ने कहां की इमरजेंसी सेवा वाहन या गम्भीर मरीज को ले जा रहीं एम्बुलेंस फंस जाएं तो वह तो रास्ते मे ही दम तोड़ देगा.

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीन नहीं लगवाने पर यहां हुक्का पानी बंद करने का फरमान, ये है मामला

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें