चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, और इसी बीच क्राइम ब्रांच ने बड़ी वारदात से पहले 6 अवैध हथियार बरामद कर अपराधियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन देसी 32 बोर की पिस्टल, तीन 12 बोर के कट्टे और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ देगी मोहन सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा- हम माता-पिता के साथ हैं, सिक्किम सड़क हादसे में गंवाई थी जान

क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक अवैध हथियार लेकर उन्हें बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इस आधार पर पुलिस ने शुभम और अभिषेक नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये हथियार कहां से लाए गए थे और किन्हें सप्लाई किए जाने थे।

8 पटवारी निलंबित: कार्य में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, कलेक्टर ने की कार्रवाई  

पुलिस का मानना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल त्योहार के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था, लेकिन क्राइम ब्रांच की त्वरित कार्रवाई के चलते यह साजिश विफल हो गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m