हेमंत शर्मा, इंदौर। रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, 19 से 26 फरवरी तक इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। मेगा ब्लॉक के चलते यह फैसला लिया गया है। घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन के बारे में पता कर लें।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने फिर रद्द की 13 ट्रेनें, 6 मार्च तक प्रभावित रहेगा परिचालन, देखिए लिस्ट

इंदौर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के घुनघुटी रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी के लिए रेलवे मेगा ब्लॉक लेगा। इस कारण इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार 18 से 25 फरवरी तक बिलासपुर-इंदौर (18234) जबकि 19 से 26 फरवरी तक इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस टेन निरस्त रहेगी।

Power Cut: राजधानी की 15 कॉलोनियों में बिजली कटौती, 8 घंटे तक बत्ती रहेगी गुल

रतलाम-इंदौर के बीच रेलवे क्रॉसिंग आज से तीन दिन तक रात 11 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। रतलाम-इंदौर वाया फतेहाबाद के बीच रेलवे क्रॉसिंग (रतलाम-इटावा माता रोड, संख्या 196) पर 17 से 19 फरवरी तक रात 11 से सुबह 5 बजे तक प्रतिदिन 6 घंटे मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग से होकर आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H