चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा नेता मोनू कल्याणे हत्या मामले में अभी कुछ माह ही बीते थे कि मृतक की धर्मपत्नी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पति की हत्या के बाद से महिला डिप्रेशन में थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इंदौर में बढ़ते अपराध किसी से छिपे नहीं है और इन्हीं अपराधों के बीच पति (बीजेपी नेता) की हत्या से आहत महिला ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया कि दीपिका कल्याणे (32) ने आत्महत्या की है। मृतिका के पति मोनू कल्याणे जो कि भाजपा से जुड़े हुए थे, उनकी दो महीने पहले बदमाशों ने हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ें: Indore: बीजेपी नेता की हत्या का मामला, हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि तभी से मृतक दीपिका डिप्रेशन में थी और किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करती थी। पुलिस का कहना है कि अभी विभिन्न पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है। प्राथमिक रूप से मर्ग कायम किया गया है, जो भी तथ्य और सबूत आएंगे उसे अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मौत: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m