चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीजेपी नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या में प्रयोग हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पिछले शनिवार देर रात मोनू कल्याण की चिमनबाग चौराहे के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पीयूष पथरोड़ और अर्जुन पथरोड़ पर हत्या और कातिलाना हमले का केस दर्ज किया था। रविवार सुबह दोनों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोनू से उनके पुराने विवाद थे। मोनू बचपन से उनका पड़ोसी था। परिवार के अन्य मामलों में भी मोनू ने समस्याएं खड़ी की थीं। जिससे अर्जुन और पीयूष दोनों ने उससे बदला लेने की ठान ली।
इंदौर एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह अर्जुन ने बताया कि उन्होंने खरगोन के भरत सिकलीगर से 22 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी और मोनू की हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों के घर पर तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले भी अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर वीडियो फूटेज खंगालना शुरू कर दिया। आगजनी और तोड़फोड़ का वीडियो भी वायरल हुआ था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक