हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने चप्पल और ऑयल, पेट्रोल के पैकेट फेंके। विवाद की आशंका के चलते गांधी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही। सड़क को बंद कर दिया गया। वहीं BJYM के प्रदर्शन पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिंसक पार्टी बनती जा रही है।
गुरुवार को सदन में डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस सांसदों में धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान बीजेपी सांसद घायल हो गए। वहीं कांग्रेस द्वारा बाबा साहब के अपमान के विरोध में BJYM ने मध्य प्रदेश के इंदौर में विरोध प्रदर्शन किया। भाजयुमो के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे। जहां उन्होंने चप्पल, ऑयल और पेट्रोल के पैकेट फेंके। विवाद की आशंका के चलते गांधी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
ये भी पढ़ें: बैतूल में आदिवासी कांग्रेस का प्रदर्शन फिसड्डी: कांग्रेसियों से ज्यादा पुलिस बल आया नजर, बड़े आंदोलन की दी थी चेतावनी
पुलिस ने कार्यालय के बाहर बेरिकेडिंग की और सड़क को बंद कर दिया। साथ ही कांग्रेस कार्यालय में ताला लगवा दिया। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता पहली मंजिल पर हाथ में तिरंगा और बाबा साहब की तस्वीर हाथ में लेकर खड़े हुए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने BJYM के प्रदर्शन पर कहा कि बीजेपी हिंसक पार्टी बनती जा रही है। ये नफरत भरे लोग है, जिन लोगों ने आज कांग्रेस कार्यालय के बाहर गड़बड़ की है, कांग्रेस पार्टी उन पर एफआईआर लिखवाने जा रही हैं। वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं पर एफआईआर लिखवाने के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं का दल पंढरीनाथ थाना रवाना हो गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक