चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के भोपाल के ऐशबाग में बने 90 डिग्री के ब्रिज पर सवाल खड़े हुए तो जांच पड़ताल शुरू हुई, लेकिन इंदौर इससे एक कदम आगे निकला। इस ब्रिज का डिजाइन अंग्रेजी अक्षर जेड (Z) के जैसे है। ब्रिज में 90 डिग्री के दो टर्न बनाए गए है। मामला सामने आने के बाद अब इस ब्रिज को लेकर इंजीनियरों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
इंदौर में एक ब्रिज की एक कलाकारी सामने आई है। दरसअल, ब्रिज का निर्माण शहर के पोलो ग्राउंड से लेकर महालक्ष्मी नगर स्टेशन तक किया जाना है जो की एमआर 4 पर जोड़ता है। लेकिन निर्माण से पहले इसकी डिजाइन सामने आई है, जो अंग्रेजी के अक्षर जेड की तरह नजर आ रहा है। डिजाइन देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम जनता की टैक्स के रूप में चुकाई जा रही मेहनत की गाड़ी कमाई का उपयोग हो रहा है।
ये भी पढ़ें: 90 डिग्री ब्रिज केस पर एक्शन: दोनों सस्पेंड चीफ इंजीनियर मुख्यालय अटैच, इन अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार
पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल
इधर, पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि हमारे कई ऐसे बच्चे हैं जो इंजीनियर की तैयारी कर चुके हैं। उनको मौका देना चाहिए, लेकिन जिस तरह से ऐसे भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसी का कारण है कि इस तरीके के ब्रिज नजर आ रहे हैं। इससे नजर आ रहा है कि भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी जांच भी होना चाहिए। साथ ही ब्रिज निर्माण से लेकर उसे हटाने तक भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
महापौर ने कही ये बात
ये भी पढ़ें: सड़क के बाद तीन इमली ब्रिज पर मंडराया खतरा: 4 इंच धंसा पुल का एक हिस्सा, PWD और निगम एक दूसरे पर डाल रहे मरम्मत की जिम्मेदारी
इस ब्रिज के बनने से यातायात में एक बेहतर सुधार को देखा जा रहा था, लेकिन बनने के दौरान जो डिजाइन सामने आई है उस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इस ब्रिज को लेकर चर्चा करेंगे। अभी ब्रिज की डिजाइन खबरों के माध्यम से संज्ञान में आई है और जो भी उचित होगा उसमें किया जाएगा ताकि बेहतर कार्य हो सके।
PWD कर रहा संशोधन
फिलहाल जिस तरीके से ब्रिज की डिजाइन और निर्माण सामने आ रहा है, उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, इसको लेकर राजनीति भी गरमा गई है। वहीं मामला सामने आने के बाद पीडब्ल्यूडी इस ब्रिज के डिजाइन में संशोधन कर विचार कर रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें