हेमंत शर्मा, इंदौर। क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्के की बौछार होती है, तालियां की गड़गड़ाहट सुनाई देती है, लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर में कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग देखते ही रह गए। रात के समय में हुई घटना का वीडियो भी सामने आया है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

दरअसल, इंदौर के समीप मानपुर में आने वाले जाकूखेड़ी गांव में क्रिकेट मैच चल रहा था। मैच के दौरान गोलियां चलने लगी। वहां मौजूद किसी शख्स ने एक के बाद एक कई हवाई फायर किए। इस घटना को किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘हम क्या शरीफ हुए, पूरी दुनिया ही बदमाश हो गई’… गाने के साथ मारपीट का रील वायरल

क्रिकेट के मैदान में गोलियां चलाने वाला शख्स कौन है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। हालांकि मानपुर थाना पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: चलती बाइक पर ड्रिपः पीछे बैठा युवक पकड़ा हुआ है बोतल, चालक भी मुस्कुरा रहा, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H