यत्नेश सेन, देपालपुर। इंदौर के देपालपुर में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है, जो थमने का नाम नहीं ले रहे है। देर शाम चार दोस्त सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ग्रामीणों ने कार की सीट काटकर युवकों को बाहर निकाला।
यह हादसा देपालपुर गोतमपुरा रोड पर बिरगोदा गांव का है। जहां मारुति रिट्ज कार में सवार 4 दोस्त पीपल के पेड़ से जा टकराए। इस हादसे ने 2 युवक की जान ले ली। वहीं दो युवक अभी जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। घटना इतनी भीषण थी कि ग्रामीणों ने घायलों को कार की सीट काटकर बाहर निकाला।
वहीं ग्रामीण डायल 100 को फोन लगाते रहे, लेकिन डायल 100 ऑफ रोड होने के कारण मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही देपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची। सबसे ज्यादा गंभीर युवक को देपालपुर के निजी अस्पताल महावीर हॉस्पिटल ले जाया गया।
आसमानी आफत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से दंपति की मौत, बारिश से बचने पेड़ के नीचे बैठे थे पति-पत्नी
डॉक्टर के अनुसार अस्पताल पहुंचते वक्त युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल दो अन्य घायल युवकों का इलाज जारी है। यह सभी कटकोदा गांव के रहने वाले है। आपको बता दें कि वाहन की कमी के चलते घायलों को कई देर तक रेफर करने के लिए भी इंतजार करना पड़ा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक