हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर स्थित मातृम हॉस्पिटल में एक मासूम बच्चे की सेहत से बड़ा खिलवाड़ किया गया है। जानकारी के मुताबिक राहुल ठाकुर अपनी पत्नी और ढाई महीने के बच्चे को रैगुलर वैक्सीनेशन के लिए मातरम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल की देखरेख में बच्चे को वैक्सीन लगा भी दी गई, लेकिन इसके बाद जो सच सामने आया उसने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया।
बच्चे के पिता राहुल ने जब वैक्सीन का रैपर देखा, तो उस पर साफ लिखा था कि दवा की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है। यानी बच्चे को जो वैक्सीन लगाई गई, वह तारीख बीतने के बाद की थी। इस गंभीर लापरवाही का विरोध करते हुए जब राहुल ने डॉक्टर से सवाल किए, तो डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल का रवैया और भी चौंकाने वाला रहा। आरोप है कि डॉक्टर ने न सिर्फ परिवार से बदसलूकी की बल्कि राहुल को जान से मारने की धमकी भी दे दी।
ये भी पढ़ें: सिंगरौली की स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर तस्वीर: मृतक को नहीं मिला शव वाहन, कचरा गाड़ी में लेकर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
इस घटना के बाद राहुल ठाकुर ने जूनी इंदौर थाने में डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और अस्पताल से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि सवाल यह है कि अस्पताल जैसी संवेदनशील जगह पर एक्सपायरी वैक्सीन का इस्तेमाल कैसे हो रहा है और बच्चों की जान से इस तरह का खिलवाड़ आखिर किसकी निगरानी में हो रहा है।
ये भी पढ़ें: MP के स्वास्थ्य सिस्टम को धक्का चाहिए ? बीमार एंबुलेंस को ढकेलते नजर आए ग्रामीण, इलाज के लिए तड़पता रहा 16 दिन का मासूम
यह पहला मौका नहीं है जब निजी अस्पतालों की ऐसे मामलों में लापरवाही सामने आई हो। पहले भी कई अस्पतालों की शिकायतें स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची थीं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस और औपचारिक प्रक्रिया ही दिखी। अब देखने वाली बात है कि स्वास्थ्य विभाग इस गंभीर मामले पर क्या कदम उठाता है और क्या अस्पताल के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी कुछ समय बाद शांत कर दिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

