हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में डिजिटल अरेस्ट मामले में चाइनीज कनेक्शन सामने आया है। ठगी की राशि क्रिप्टो में कन्वर्ड कर चाइनीज व्यक्ति को भेजी कई। कमीशन के चक्कर में मेडिकल छात्र चाइनीज व्यक्ति से जुड़ा था। चाइनीज व्यक्ति का वीडियो भी सामने आया है।
इंदौर में इंजीनियर को 3 दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट रखने का मामला सामने आया था। इस केस में क्राइम ब्रांच ने जोधपुर से छात्र विक्रम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में चाइनीज कनेक्शन का खुलासा हुआ है। वह ठगी की रकम बाइनेंस ऐप पर क्रिप्टो करेंसी में कन्वर्ट कर चाइना भेजने का काम करता था। आरोपी महाराष्ट्र में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है।
आरोपी विक्रम ने पुलिस को बताया कि टेलीग्राम पर चाइनीज ग्रुप XXXX–TLXIMPS के जरिए वह चाइनीज युवक TLX के संपर्क में आया था। अच्छे कमीशन के लालच में उसके लिए काम करने लगा। चाइनीज युवक टेलीग्राम ग्रुप पर गैंग के सदस्यों के अकाउंट में आए पैसों का स्क्रीन शॉट शेयर करता था। इसके बाद उसका काम इन रुपयों को क्रिप्टो करेंसी (डिजिटल करेंसी) में बदलने का होता था।
ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: बिजली टावर गिरने से तीन लोगों की मौत, शिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा
इसके बाद वह रकम चाइनीज युवक के क्रिप्टो वॉलेट खाते में ट्रांसफर कर देता था। आरोपी ने अब तक 8 लाख रुपए क्रिप्टो करेंसी में बदलकर चाइनीज युवक को भेजने की बात कबूल की है। फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच आरोपी से और भी पूछताछ करने के लिए उसकी रिमांड लेने की तैयारी में है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक