हेमंत शर्मा, इंदौर। कलेक्टर शिवम वर्मा अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सोमवार को हुई टीएल बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर नाराजगी जताई और सीएमएचओ डॉ. माधव हसानी को खुलकर फटकार लगाई। कलेक्टर वर्मा ने बैठक के दौरान कहा कि वे पहले ही अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि समय-सीमा में सभी शिकायतों का निराकरण किया जाए, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की स्थिति सबसे लचर है।

मेरी अपनी शिकायतों का भी निराकरण नहीं हो पाता

कलेक्टर ने साफ कहा-“जिला पंचायत सीईओ और मेरी अपनी शिकायतों का भी समय पर निराकरण नहीं हो पाता।”इस पर उन्होंने डॉ. हसानी को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगे भी लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय है। उन्होंने आदेश दिया कि सभी लंबित शिकायतों का तुरंत निराकरण किया जाए और आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाए। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, समन्वय और संवेदनशीलता अनिवार्य है।

महाकाल की शरण में PM मोदी की पत्नी जशोदा बेन:  नंदी हॉल में बैठकर की पूजा अर्चना,

डॉ. हसानी के खिलाफ प्रशासनिक दबाव बढ़ने का संकेत

उन्होंने स्पष्ट कहा कि “जनता की परेशानी का समाधान ही हमारी पहली जिम्मेदारी है।”सूत्रों के मुताबिक, कलेक्टर की फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। खासतौर पर डॉ. हसानी पर पहले से ही लेनदेन और लापरवाही के आरोपों को लेकर सवाल उठते रहे हैं, ऐसे में कलेक्टर का यह एक्शन अब उनके खिलाफ प्रशासनिक दबाव बढ़ने का संकेत माना जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H