हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है। अक्षय बम विधायक रमेश मेंदोला के साथ फॉर्म वापस लेने आए थे।

इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद कांग्रेस के सामने संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, इंदौर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का गृहनगर है। ऐसे में कांग्रेस के लिए यहां एक बड़ा झटका है।

इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी पर धारा 307 का प्रकरणः 10 मई को कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश, मामला 17 साल पुराना

पीसीसी चीफ के गृहनगर से कांग्रेस मुक्त- बीजेपी

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का गृह नगर इंदौर कांग्रेस मुक्त, कांग्रेस मैदान से गायब, कांग्रेस उम्मीदवार वापस, देश और प्रदेश को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाले जीतू पटवारी इंदौर में कांग्रेस की स्थिति देख लें। इसके बाद अब जीतू पटवारी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Lok Sabha Election 2024: डेढ़ घंटे तक कांग्रेस प्रत्याशी की सांसें होती रही ऊपर नीचे, भाजपा की आपत्ति पर रद्द होते-होते बचा नामांकन

कांग्रेस बोली- हमें और भी ऐसी घटनाएं अभी देखना है

कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा कि हमारा संघर्ष षड्यंत्रकारी और एकाधिकार वाली पार्टी से है। हमें और भी ऐसी घटनाएं देखना है। हमारा बीजेपी से संघर्ष है। थोड़े बहुत और आस्तीन के सांप बचे हुए हैं। यह निकल जाएं तो पूरा विष निकल जाएगा।

बीजेपी में स्वागत- कैलाश विजयवर्गीय

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।

इंदौर में प्रत्याशी विहीन हुई कांग्रेस

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष ने कहा कि कांग्रेस इंदौर में प्रत्याशी विहीन हुई। कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. अक्षय कांति बम ने नामाकंन वापस लिया। भाजपा होगी अबकी बार 400 पार, चुनाव से पहले ही हुई कांग्रेस की हार।

https://twitter.com/Ashish_HG/status/1784837032419667984

आपको बता दें 17 साल पुराने मामले में अक्षय कांति बम पर धाराएं बढ़ाई गई थी। चार दिन पहले धारा बढ़ाकर 307 लगाई गई है। दरअसल, भाजपा नेता यूनुस खान ने खजराना थाने में मामला दर्ज कराया था। 10 मई को अक्षय बम को कोर्ट के सामने पेश होना है। युनूस पटेल की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। अक्ष्य बम द्वारा गोली चलाने का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद धारा 307 प्रकरण में बढ़ाई गई थी।

इसके साथ ही बीजेपी लगातार अक्षय बम के कॉलेजों की अनियमितताओं को लेकर शिकायतें कर रही थी। भाजपा नेता ने पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अक्षय बम के कॉलेज में फर्जी फैकल्टी होने का दावा किया था। जिसमें कॉलेज को ए ग्रेट दिलाने के लिए मृत्यु हो चुकी प्रोफेसर को भी लिस्ट में जीवित रखा था। BJP लगातार अक्षय कांति बम पर दबाव बना रही थी और एफआईआर के डर से संभवत: वे बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने पर मजबूर हो गए!

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H