हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अब धार्मिक बयानों को लेकर सियासी घमासान और तेज हो गया है। कांग्रेस नेत्री ने बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं का अपमान करार दिया और कहा कि बार-बार मुस्लिम धर्म को टारगेट किया जाना गलत है। वहीं उन्होंने अपनी ही पार्टी पर भी सवाल उठाए है।
इंदौर से कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि “बुर्के वालों ने क्या करा है ? अगर किसी आदमी ने कुछ किया है तो उसी पर सवाल उठाया जाए, लेकिन इसमें बुर्के वाली कहां से आ गई?”
ये भी पढ़ें: ‘दुर्गा बन, तू काली बन, कभी न बुर्के वाली बन…’, पं. धीरेन्द्र शास्त्री का हिन्दू बेटियों से आव्हान, बाबा बागेश्वर ने क्यों की ऐसी अपील
कांग्रेस नेत्री ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेत्री रुबीना ने इसे सीधे तौर पर मुस्लिम महिलाओं का अपमान करार दिया है और कहा कि बार-बार मुस्लिम धर्म को टारगेट किया जाना गलत है। इतना ही नहीं रुबीना इकबाल ने अपनी ही पार्टी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “जब चुनाव आता है तो मुस्लिम धर्म के वोट बटोर लेते हैं, लेकिन जब हमारे धर्म पर ऐसी टिप्पणी होती है तो जीतू पटवारी, जयवर्धन सिंह और दिग्विजय सिंह जैसे नेता चुप क्यों हो जाते हैं?”
ये भी पढ़ें: ‘पर्दे के पीछे लिखी गई थी भगवा आतंकवाद की कहानी’, मालेगांव ब्लास्ट केस पर बागेश्वर महाराज का बड़ा बयान, धीरेंद्र शास्त्री ने कही यह बात
धीरेंद्र शास्त्री ने कही थी ये बात
दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में बुरहानपुर में हिंदू बेटी की निर्मम हत्या को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि “देश में कई तरह के जिहाद चल रहे हैं- थूक जिहाद, लैंड जिहाद, लव जिहाद। कुछ कुंठित और संकुचित मानसिकता के लोग हिंदू बहन-बेटियों को प्रेम के झांसे में फंसाते हैं, और जब उनके मंसूबे पूरे नहीं होते, तो वे उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं।” उन्होंने आगे कहा था कि “हिंदू धर्म की लड़कियों, दुर्गा बनो और काली बनो, लेकिन कभी बुर्के वाली मत बनो।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें