हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर एक नंबर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय की मुश्किल दिन-ब-दिन बढ़ती हुई नजर आ रही है। 30 अक्टूबर को कैलाश ने अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसमें शपथ पत्र में उन्होंने अपराधों की जानकारी तो दी है, लेकिन उसमें एक लाइन यह भी जोड़ दी कि बीजेपी का राष्ट्रीय महासचिव होने के नाते देशभर में कहीं भी मेरे ऊपर और भी कोई मामले दर्ज हो सकते हैं, जो मेरी जानकारी में नहीं है। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय ने एक बड़ा मामला अपने शपथ पत्र में छुपा लिया, जिसमें वह सुप्रीम कोर्ट में अपील कर चुके हैं।
बलात्कार का मामला छुपाने का आरोप
दरअसल, पश्चिम बंगाल में कैलाश विजयवर्गीय के ऊपर बलात्कार षड्यंत्र सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था और मुकदमा दर्ज होने के बाद इस पूरे मामले में कैलाश ने सुप्रीम कोर्ट में अपील भी दाखिल की थी। इसकी जानकारी विजयवर्गीय को होने के बावजूद भी उन्होंने शपथ पत्र में नहीं दी। जिसमें अब कांग्रेस ने कैलाश की मुश्किल बढ़ा दी है।
नामांकन निरस्त करने की मांग
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कैलाश विजयवर्गीय के नामांकन निरस्त करने की मांग की है। कांग्रेस की तरफ से एडवोकेट सौरभ मिश्रा ने Lalluram.com से खास बातचीत करते हुए बताया कि विजयवर्गीय के संज्ञान में अगर मामला नहीं होता, तो वह कैसे इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में अपील करते। उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी चुनाव आयोग से छुपाई है और आयोग से हमने कैलाश का नामांकन निरस्त करने की मांग की है।
मुद्दे से भटकाने की कोशिश- बीजेपी
कांग्रेस ने कहा कि अगर इस पूरे मामले में चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है, तो आने वाले समय में इसे लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते है। वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कांग्रेस विकास के मुद्दों पर बात नहीं कर रही है। अनर्गल आरोप लगाकर उन झूठे मुकदमों की गलत जानकारियां पेश कर मुद्दे से भटकने का काम कर रही है। अगर कांग्रेस के पास कोई तथ्य है तो वह चुनाव आयोग को दे, आयोग उस मामले में वैधानिक कार्रवाई करेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक