हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर महापौर को झुठेश्वर महापौर बताया गया है। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव ने डिजिटल पोस्टर जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- झूठेश्वर महापौर का ‘झुनझुना बजाते रहो’… साथ ही मेयर को घोषणावीर भी बताया है।

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अभी तक की गई मेयर की 12 घोषणाएं याद दिलाई, जो पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के घोषणावीर बन गए हैं, और महापौर इंदौर के घोषणावीर बन गए है।

सदन में सरकार को घेरने की तैयारी: नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी, जनता से मांगी जानकारी

पत्र लिखकर मेयर से मांगा जवाब

कांग्रेस महासचिव ने महापौर को खुला पत्र लिखकर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि साल 2023 अप्रैल माह में 12 घोषणा करने वाले झूठेश्वर महापौर 14 महीने में एक भी घोषणा पूरी नहीं कर पाए। झूठेश्वर मेयर ने इंदर की घोषणाओं के बदले 150 करोड़ का घोटाला दिया। उन्होंने डिजिटल ‘झुनझुना बजाते रहो’ पोस्टर भी जारी किया है।

‘भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा केंद्र MP’: पेपर लीक मामले को लेकर कमलनाथ बोले- देश में प्रतियोगी परीक्षाओं का माफिया पनप गया, जो पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर रहा

जनता से माफी मांगे महापौर- राकेश सिंह

राकेश सिंह ने कहा कि जनहित में महापौर को झूठी घोषणाओं के लिए इंदौर की जनता से माफी मांगना चाहिए। घोषणा करने वाले महापौर एक साल 2 महीने में भी एक भी घोषणा को पूरा न कर सकें। लेकिन एक वर्ष में 150 करोड़ का घोटाला इंदौर को ज़रूर घोषणाओं के बदले दिया हैं। एक बार फिर झूठेश्वर महापौर झूठी घोषणाओं का पिटारा लेकर आने वाले हैं। इंदौर की जनता को फिर से नया झुनझुना थमाया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m