हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की आग में झुलसने और दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे अखंड ज्योत के दिए से आग लगी, जिसने कुछ ही पलों में पूरे मकान को घने धुएं से भर दिया। आग लगने के वक्त प्रवेश अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ घर में मौजूद थे।

प्रत्यक्षदर्शी रमेश ने बताया कि जब भाभीजी नीचे आईं, तो वे पूरी तरह धुएं में काली पड़ चुकी थीं। उन्होंने किसी तरह दोनों बेटियों को संभाला और खुद कार चलाकर बड़ी बेटी को मुंबई हॉस्पिटल तक पहुंचाया। इस बीच, लसूड़िया पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश अग्रवाल को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: घर में आग लगने से कांग्रेस नेता की मौत, दम घुटने से गई जान, जिंदगी और मौत से जूझ रहा परिवार

माना जा रहा है कि आग के बाद फैले घने धुएं में दम घुटने के कारण ही प्रवेश अग्रवाल की जान चली गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि घर में आग फैलने की मुख्य वजह क्या रही और क्या सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं। प्रवेश अग्रवाल न केवल एक सफल कारोबारी थे, बल्कि कांग्रेस से जुड़े सक्रिय नेता भी थे। वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफी करीबी माने जाते थे।

ये भी पढ़ें: सागर में हाईवोल्टेज ड्रामा: खून से लथपथ शराबी ने मंत्री गोविंद राजपूत की गाड़ी रोकी, फिर कलेक्टर वाहन के सामने लेटकर की गाली गलौज, VIDEO वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H