हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां कांग्रेस नेता के घर में अचानक आग लग गई। जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई। वहीं कांग्रेस नेता का परिवार जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। यह पूरा मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, देर रात आग लगने से कांग्रेस नेता और कारोबारी प्रवेश अग्रवाल के घर को तबाह कर दिया। कुछ ही मिनटों में पूरा मकान धुएं और आग से भर गया। परिवार मदद के लिए चीखता रहा, लेकिन गार्ड मौके पर मौजूद होने के बावजूद बचाने आगे नहीं आ पाया। आग इतनी भीषण थी कि प्रवेश अग्रवाल, उनकी 14 वर्षीय बेटी सौम्या और 12 वर्षीय मायरा घर में मौजूद थी। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रवेश अग्रवाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: रोशनी के पर्व में लापरवाही से छाया जीवन में अंधेरा! कहर बनकर टूटी देसी जुगाड़ से बनी कार्बाइड गन, 200 से ज्यादा लोगों की आंखों को पहुंचाया नुकसान
कमलनाथ के करीबी थे प्रवेश अग्रवाल
दोनों बेटियां अभी भी अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं। सौम्या मोटर्स के मालिक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी रहे प्रवेश अग्रवाल इंदौर के जाने-माने कारोबारी थे। उन्होंने नर्मदा युवा सेना का गठन भी किया था। सूत्रों के मुताबिक, आग की शुरुआत किचन से हुई, जो देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई।
ये भी पढ़ें: MP के पन्ना में पुलिस टीम पर हमला: आरोपी के परिजनों समेत 40-50 लोगों ने किया पथराव, थाना प्रभारी-आरक्षक गंभीर रूप से घायल, 2 राइफल भी छीन ली
वहीं फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। धुआं ज्यादा फैलने के कारण घर में सो रहे सदस्यों का दाम घुटने लगा और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लसूड़िाया पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। फायर विभाग आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच में जुटा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें