हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर कांग्रेस में घमासान तेज हो गया है। कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और उनके सहयोगी लोकश हार्डिया पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। यादव ने पुलिस में लिखित शिकायत देकर तत्काल सुरक्षा और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

फेसबुक पर मुंह काला करने की धमकी

देवेंद्र यादव का कहना है कि 5 नवंबर को उन्हें एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें चिंटू चौकसे और पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सरजीत सिंह चड्ढा के बीच हुई बातचीत में चौकसे ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। यही नहीं, उसी बातचीत के बाद चिंटू चौकसे के कहने पर उनके सहयोगी लोकश हार्डिया ने फेसबुक पर खुलेआम धमकी दी कि यादव का ‘मुंह काला कर दिया जाएगा’। यादव का कहना है कि यह धमकी उनकी जान, सम्मान और सुरक्षा पर सीधा हमला है। उन्होंने आवेदन में लिखा कि यदि उनके या परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी चिंटू चौकसे और लोकश हार्डिया की होगी।

SIR को लेकर MP कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंसः छठ पूजा पर बिहार पहुंचे लोगों ने डाले फर्जी वोट, दिग्विजय बोले

पहले भी उनके खिलाफ शिकायत कर चुके

देवेंद्र यादव ने यह भी दावा किया है कि लोकश हार्डिया के खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, और वे पहले भी इनके खिलाफ थाना पलासिया व पंढरीनाथ में शिकायत कर चुके हैं। अब उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज करने और पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है। इस पूरे विवाद ने इंदौर कांग्रेस की अंदरूनी कलह को बेनकाब कर दिया है। एक ओर पार्टी में गुटबाजी और आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं, वहीं दूसरी ओर अब यह मामला धमकियों और सुरक्षा खतरे तक पहुंच गया है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

देर रात सड़क हादसे में 2 मौत, 1 घायलः कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, पुलिस जांच में जुटी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H