हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हुई मौतों की कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है। इस मामले में 17वीं मौत हुई है। मृतक की पहचान धार के शिव विहार क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा (69) के रूप में हुई है।

दूषित पानी पीने के बाद उल्टी-दस्त की शिकायत

जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश शर्मा अपने बेटे से मिलने इंदौर गए थे। इसी दौरान 29- 30 दिसंबर को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि भागीरथपुरा क्षेत्र में चाय-नाश्ता करने और दूषित पानी के सेवन के बाद उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हुई। हालत बिगड़ने पर 1 जनवरी को उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बेटे के मुताबिक, 2 जनवरी को उनकी स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। लगातार तबीयत बिगड़ने पर दो दिनों तक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, लेकिन रविवार दोपहर करीब 1 बजे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

अंतिम संस्कार धार के मुक्तिधाम में किया गया

मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान करीब डेढ़ लाख रुपये दवाइयों में और सवा लाख रुपये अस्पताल के बिल में खर्च हुए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास स्थानीय आधार कार्ड नहीं होने के कारण प्रशासन ने उन्हें पांडेमिक पीड़ितों की सूची में शामिल नहीं किया। बेटे का कहना है कि संक्रमण आधार कार्ड या शहर देखकर नहीं आता। वहीं, इंदौर प्रशासन ने इस मौत को पांडेमिक से बाहर माना है। घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ओमप्रकाश शर्मा का अंतिम संस्कार धार के मुक्तिधाम में किया गया।

गौरव शर्मा, मृतक का बेटा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H