हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बहुचर्चित दूषित पानी कांड के बाद भागीरथपुरा इलाके का जिला प्रशासन ने रिंग सर्वे शुरू किया है। भागीरथपुरा में मिले हॉटस्पॉट के आसपास के 50 घरों का सर्वे किया जा रहा है। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार खासकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर हमलावर है।
भागीरथपुरा इलाके में टैंकर से पानी की सप्लाई
अब-तक 3 हजार 679 घरों का सर्वे किया जा चुका है। रिंग सर्वे हेतु 20 टीमों को इलाके में तैनात किया गया है। अभी भी अस्पताल में 203 मरीज भर्ती है। इनमें से 25 मरीजों का आईसीयू में इलाज चल रहा है। इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने खुद भागीरथपुरा में सप्लाई एवरेज टैंकर से पानी पीकर देखा। पूरे भागीरथपुरा में टैंकर से पानी सप्लाई करने में नगर निगम जुटा हुआ है।
कांग्रेस ने चौक-चौराहों पर लगाए पोस्टर
इंदौर विधायक और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग को लेकर युवक कांग्रेस ने शहर भर में पोस्टर लगाए है।पोस्टर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफे की मांग की गई है। युवक कांग्रेस ने नगर निगम के भ्रष्टाचार को मौतों के लिए जिम्मेदार बताया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर भी विरोध जताया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


