चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब इंदौर ने पानी के जरिए आई एक अदृश्य त्रासदी देखी हो। करीब तीन दशक पहले भी शहर कुछ ऐसा ही सदमा झेल चुका है। फर्क सिर्फ इतना है कि तब वजह सामने आने में वक्त लगा था, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो वह रूह कंपा देने वाली थी।
आज भी एक पुरानी पानी की टंकी खामोशी से खड़ी
दरअसल मामला इंदौर के सुभाष चौक का था। वही इलाका, जहां आज भी एक पुरानी पानी की टंकी खामोशी से खड़ी है। करीब 30 साल पहले, इसी टंकी से हजारों घरों तक पीने का पानी पहुंचता था। उस वक्त नगर निगम रोज की तरह टंकी से पानी सप्लाई करता रहा। लोग उसी पानी को पीते रहे, उसी से खाना बनता रहा। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि टंकी के भीतर कुछ ऐसा छुपा है, जो पूरे इलाके की सेहत को निगल रहा है। कुछ दिनों बाद हालात बिगड़ने लगे। उल्टी-दस्त, बुखार और पेट की बीमारियों से लोग एक के बाद एक बीमार पड़ने लगे। अस्पताल भरने लगे, लेकिन बीमारी की जड़ पकड़ में नहीं आ रही थी।
100 साल पुराने पीपल पेड़ को बचाने अनोखा आंदोलनः राम धुन गाकर किया विरोध प्रदर्शन,
सिस्टम की सबसे बड़ी विफलता
फिर एक दिन लोगों ने शिकायत की नलों से आने वाले पानी में अजीब सी बदबू है। शिकायत निगम तक पहुंची। जांच के आदेश हुए। जब निगम की टीम ने सुभाष चौक की टंकी खोली, तो सन्नाटा छा गया। टंकी के अंदर एक इंसान का कंकाल मिला। कब, कैसे और किसका ये सवाल आज तक अनुत्तरित हैं। उस दौर में नगर निगम पर कांग्रेस का शासन था और महापौर मधुकर वर्मा थे। इस पूरे घटनाक्रम के गवाह रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन आज भी इसे सिस्टम की सबसे बड़ी विफलताओं में गिनते हैं।
Satpura Tiger Reserve: दो बाघों को सतपड़ा के जंगलों में कॉलर ID लगाकर छोड़ा, रायसेन के जंगलों से
कीमत जिंदगी से चुकानी पड़ती
इस घटना को तीन दशक बीत गए, सरकारें बदलीं, चेहरे बदले, लेकिन सवाल वही है कि क्या सिस्टम बदला है, और क्या भागीरथपुरा की आज की त्रासदी और सुभाष चौक की वो पुरानी घटना, दोनों एक ही चेतावनी देती हैं कि अगर पानी की निगरानी नहीं हुई, तो कीमत जिंदगी से चुकानी पड़ती है।
6 पैग अंदर और शराबी बन गया सिकंदरः नशे की हालत में सांड पर की सवारी, वीडियो वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


