हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पार्षद कालरा के घर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अवि उर्फ अभिलाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अवि, पार्षद जीतू यादव का भाई है और उस पर हमले की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस के मुताबिक, अवि ने अन्य आरोपियों को इकट्ठा कर सिंधी कॉलोनी स्थित पार्षद कालरा के घर हमला करवाया था।

इस हमले में पार्षद के परिवार के साथ बदसलूकी की गई थी, जिसमें उनके नाबालिग बच्चे को भी निशाना बनाया गया था। पुलिस अब तक इस मामले में 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अवि, जो लंबे समय से फरार था, शनिवार रात खुद थाने पहुंचा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब अवि से पूछताछ करेगी कि क्या यह हमला जीतू यादव के निर्देश पर हुआ था। अगर अवि ने इस बात की पुष्टि की, तो पुलिस जीतू यादव को हमले का षड्यंत्रकारी मानते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज कर सकती है। 

फिलहाल जीतू आरोपी नहीं है, लेकिन वह पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दे रहा और फरार है। हमले के दौरान पार्षद कालरा के परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। विधायक मालिनी गौड़ ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने उठाया। इसके बाद, घटना की गंभीरता को देखते हुए, प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इसकी रिपोर्ट मांगी थी।

घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हमले और भाजपा विरोधी टिप्पणी के बाद, पार्टी ने जीतू को निष्कासित कर दिया। अब पुलिस उसकी भूमिका की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि अवि से पूछताछ के बाद यह साफ होगा कि हमले की पूरी साजिश किसने रची थी। जीतू यादव की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m