हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच ने निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी हीरालाल अहीर राजस्थान के उदयपुर जिले का रहने वाला है। जो ठगी के लिए बैंक खातों की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करता था।

ठगी का तरीका

आरोपियों ने लोगों को निवेश के नाम पर धोखा देने के लिए “USB Security” नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। जिसमें आकर्षक ऑफर और जल्द पैसा दोगुना करने के झूठे वादे किए गए। इस समूह के माध्यम से फरियादी अमित उपाध्याय सहित देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को ठगा गया।

गैंग ने ऑनलाइन 26 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए

पीड़ित से इस गैंग ने ऑनलाइन 26 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए, लेकिन रकम वापस मांगने पर उनसे और अधिक धनराशि जमा करने का दबाव बनाया गया। जब ज्यादा पैसे देने से युवक ने इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने व्हाट्सएप नंबर बंद कर संपर्क तोड़ दिया।

बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन

क्राइम ब्रांच की जांच में आरोपी के बैंक खाते में करीब 6.5 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन पाया गया। जिसमें देश के 11 राज्यों के कुल 28 लोगों की ठगी की राशि जमा पाई गई है। कई पीड़ितों ने इस व्हाट्सएप ग्रुप “USB Security” के खिलाफ NCRP पोर्टल पर शिकायतें भी दर्ज करवाई है। फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों, विनय यादव (रतलाम) और राहुल यादव (उदयपुर, राजस्थान) को गिरफ्तार कर लिया था। अब तीसरे आरोपी हीरालाल अहीर की गिरफ्तारी के बाद मामले की तहकीकात और तेज कर दी गई है। 

अन्य सदस्यों को भी जल्द किया जाएगा गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि अन्य सबूतों को इकट्ठा करने और इस गिरोह से जुड़े बाकी सदस्यों की पहचान में जुटी हुई है। इस मामले की आगे की जांच जारी है। जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m