हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मल्हार मॉल (Malhar Mall) में रविवार को गेम जोन (Game zone) में गेम खेलने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि शालीमार टाउनशिप में रहने वाले दंपती (Couple) के साथ पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। वहां खड़े बाउसंर (Bouncer) ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया।
पीड़ित अवनिश जैन ने बताया कि बहन कामिनी और सचिन जैन अपनी दो साल की बेटी अमोरा के साथ के गेम जोन में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। काफी देर तक नंबर नहीं आया तो मैनेजमेंट से कुछ लोग आए और उन्होंने वहां काफी देर से खेल रहे बच्चों को हटने के लिए कहा। इतने में पीछे से कुछ लोग आए और कहने लगे किसकी हिम्मत जो यहां से हमारे बच्चे को हटा दें। इसके बाद पीड़ित महिला से बहस करने लगे। इस बीच पीछे खड़ा सचिन भी वहां आया इसके बाद पुलिसकर्मी अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी।
बता दें कि कामिनी बैंक में कार्यरत और सचिन आइटी कंपनी में काम करते हैं। घटना शाम करीब 7 बजे की है। पुलिसकर्मी भूपेन्द्र परिहार मल्हारगंज एसीपी कार्यालय में पदस्थ है। वहीं पूरी घटना मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
इंदौर शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में डॉक्टर के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पंप कर्मचारी पेट्रोल का बिल मांगने पर विवाद के बाद लाठी से डॉक्टर दंपती पर हमला कर दिया था। इस घटना का एक राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक