चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के तीन अलग-अलग जगहों से वारदात की खबरें सामने आई है जिसने पुलिस की नींद उड़ा दी है। मामूली विवाद में नाबालिग युवकों के बीच चाकूबाजी हो गई। वहीं दो अन्य जगहों पर मादक पदार्थ पकड़ाने की खबर सामने आई है। जिसने पुलिस को और सतर्क कर दिया है।

दोस्त ने दोस्त को लगाई आवाज और युवकों में चल गए चाकू

मामूली विवाद और कहासुनी की वजह से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। एक युवक ने दोस्त के घर के बाहर खड़े होकर आवाज लगाई थी और फिर घर के बाहर जमकर विवाद हो गया। जिसमें एक युवक सहित अन्य दो युवक घायल हो गए हैं। नाबालिक युवक हमेशा की तरह अपने अन्य दोस्तों के बुलाने पर खाना खाने के बाद टहलते थे। बीती रात भी इसी तरह उसके दोस्तों ने आवाज लगाई और युवक अपने घर से बाहर निकल गया। मौके पर कुछ लोग खड़े हुए थे तभी अचानक दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार से नाबालिग पर तीन बार ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके दो मित्र भी इस विवाद की चपेट में आ गए। पुलिस उनका मेडिकल चेकअप करवा रही है। पुलिस ने पूरे मामले में नाबालिग युवक के अनुसार हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पूरी घटनाक्रम का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें नजर आ रहा है कि 5 से 7 युवक आपस में बात कर रहे हैं। इसी दौरान एक अन्य युवक मोटरसाइकिल से आकर खड़ा होता है और अचानक से मारपीट शुरू कर देता है। देखते ही देखते अन्य युवकों में भी जमकर मारपीट शुरू हो जाती है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

सरपंच की हत्या कर खाटू श्याम की शरण में गए थे हत्यारे: 4 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से खेला था खूनी खेल

पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर कर रहा था मादक पदार्थ की तस्करी

इंदौर क्राइम ब्रांच ने पति-पत्नी सहित एक अन्य आरोपी को मादक पदार्थ की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। महिला का उपयोग कई जगहों पर ड्रग्स तस्करी करने के लिए किया जाता था। इंदौर क्राइम ब्रांच को मुंगेर से सूचना मिली थी कि विजयनगर थाना क्षेत्र के एक पार्क के नजदीक दो पुरुष और एक महिला भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए खड़े हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर तिरु उर्फ शंकर, अजय नामक एक युवक सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जिसकी कुल कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है। महिला को बार और पब में आसानी से एंट्री मिल जाती थी और इसी कारण मादक पदार्थ की तस्करी करने में उन्हें आसानी होती थी।

BJP जिला उपाध्यक्ष पर FIR: बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल सिंह के स्वागत के लिए 1 गाड़ी की थी अनुमति, काफिले में मिली 10 गाड़ियां

बिहार के व्यक्ति से पकड़ाई 20 लाख रुपए की चरस

क्राइम क्राइम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 20 लाख रुपए की चरस बरामद की गई है। आरोपी नथुनी बिहार का रहने वाला है। जिसके पास से पुलिस ने 3 किलो 774 ग्राम चरस बरामद किया है। अन्य राज्यों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से भारी मात्रा मैं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर मध्य प्रदेश सहित राजस्थान बिहार और गुजरात तक ले जाया जा रहा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इसके तार जोड़े जा रहे हैं कि आखिर किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई की जाती थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus