चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक लिस्टेड बदमाश की गुंडई का वीडियो सामने आया है। गुंडे ने अस्पताल में एक शख्स की बेरहमी से पिटाई की। इतना ही नहीं, उसने पीड़ित का गमछे से गला घोंटने की कोशिश भी की। मारपीट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है।

मंत्री प्रह्लाद पटेल की PRO के सुसाइड का मामला: नायब तहसीलदार पति और सास के खिलाफ FIR, परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का लगाया था आरोप

पूरा मामला ग्रामीण थाना क्षेत्र स्थित एनर्जी हॉस्पिटल का है। पूरे मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। उसकी जांच की गई तो वह खुड़ेल थाना क्षेत्र का पाया गया है। मारपीट करने वाला युवक रामू गुर्जर है जो उसी क्षेत्र में ही रहता है। आरोपी पर कई अपराध भी दर्ज होने की बात कही जा रही है। 

देवर ने भाभी के साथ 4 सालों तक जबरदस्ती बनाया संबध, प्रेग्नेंट हुई तो बोली- ये मेरे देवर का बच्चा, अब कर रही ये मांग…

DSP ने आगे बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। पूरे मामले में जांच की गई तो सोनकच्छ के रहने वाले एक युवक के साथ उसने जमकर मारपीट की थी। फिलहाल पुलिस जानकारी जुटा रही है कि उसने मारपीट क्यों की थी। वहीं उसके पुराने आपराधिक रिकार्ड के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m