हेमंत शर्मा, इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ रेणु जैन के नाम पर फर्जी ईमेल और मैसेज कर ठगी का मामला फिर सामने आया है। इस बार बदमाश ने कार्यपरिषद सदस्य मंगल मिश्र व अन्य शिक्षकों को गिफ्ट वाउचर के मैसेज भेजकर ठगी का नया तरीका अपनाया। कुलपति के नाम से ठगी का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन कोई निराकरण नहीं निकला।
कुलपति डॉ. रेणु जैन के नाम से विश्वविद्यालय से शिक्षकों और अधिकारियों को मैसेज भेजे गए। ये मैसेज अमेजन गिफ्ट वाउचर वाले थे। डीएवीवी कार्यपरिषद सदस्य मंगल मिश्र को कुलपति के नाम से भी 10-10 हजार रु के 6 गिफ्ट वाउचर भेजे और पेमेंट करने कहा। इससे पहले भी उनको इस तरह के मैसेज आ चुके हैं। ऑनलाइन फ्रॉड की शंका होने पर इसकी जानकारी कुलपति को दी। कुलपति ने किसी प्रकार के मैसेज नहीं भेजने की पुष्टि की। इसके बाद कुलपति ने फर्जी मैसेज को लेकर साइबर सेल और क्राइम ब्रांच में शिकायत की।
बता दें कि पहले भी इस तरह के मामले में एक शिक्षिका से ढाई लाख रुपए की ठगी हो चुकी है। उस समय भी कुलपति ने मामले की शिकायत साइबर सेल में की थी। अब एकबार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। ऑनलाइन ठगी करने वाले बदमाश लगातार कुलपति को निशाना बना रहे हैं।
इन्दौर क्राइम ब्रांच ने बलात्कार केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली फरार दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार महिला आरोपियों पर पुलिस द्वारा चार हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।
जानकारी के अनुसार बलात्कार केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल करने वाली इनामी फरार 02 महिला पूर्णिमा और रिया अपने घर वीणा नगर आई हुई थी। एमआईजी पुलिस दोनों आरोपी पर चार हजार इनाम की घोषणा कर रखी थी। पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर दोनों महिला आरोपी पूर्णिमा और रिया को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि किन किन लोगों को ब्लैकमेल कर झूठे केस में फंसा कर पैसे ऐंठ चुकी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक