चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर में पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रात में अधिकांश आपराधिक घटनाएं घटित होने की संभावना बनी रहती है और इसी के चलते पुलिस को देख भागे युवक को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसके पास से धारदार हथियार भी बरामद हुआ है।

पारिवारिक विवाद में खूनी संघर्ष और दो मौत: कुल्हाड़ी-सब्बल लेकर घर पहुंचे भाइयों ने किया हमला, भाग कर बचाई जान

मामले में जानकारी देते हुए शराफत थाना प्रभारी सुरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर तेजी से जाने लगा। जिसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पुलिस को देखकर गलियों में भाग गया।

मध्य प्रदेश का भविष्य भोजपुर’: Lalluram.com और News24 MP-CG के खास कार्यक्रम में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने की बड़ी घोषणा, रायसेन को दी मेडिकल कॉलेज की सौगात, विशेष कार्य करने वाले समाजसेवियों का हुआ सम्मान

जिसका पीछा कर उसे पकड़ा गया। उसके पास से चेकिंग के दौरान धारदार हथियार चाकू बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, वह मूल रूप से चंदन नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और स्वयं का नाम अरबाज बेग बताया है। फिलहाल पुलिस उससे तमाम पहलुओं पर पूछताछ में जुटी हुई है और उसके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m