हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने फर्जी लोन एग्रीमेंट बनाकर पॉलिसी कराने के नाम पर महिला से 18 हजार रुपए ठग लिए।

दरअसल, इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के छोटा बांगड़दा रोड पर रहने वाली कविता वर्मा को आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया। ठगों ने महिंद्रा फाइनेंस के नाम से फर्जी लोन सर्टिफिकेट बनाकर महिला को भेजा और लोन का बीमा कराने के नाम पर पहले 7320 रुपए अकाउंट में जमा करवाएं, इसके बाद महिला से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे अकाउंट में डलवाते रहे।

लव जिहाद का मामला: सिरफिरे युवक ने छात्रा से की छेड़छाड़, जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार

ठगों ने महिला को जो लोन एग्रीमेंट भेजा वो 100 रूपए के स्टांप पर राजस्थान कोर्ट से बनवाया गया था। इसके बाद लोन को होल्ड करने के नाम पर फिर महिला से पैसों की मांग की गई। लोन की राशि अकाउंट में ना आने के बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत जनसुनवाई में की। वरिष्ठ अधिकारी ने जनसुनवाई में पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए है।

मर गई संवेदना, VIDEO: गाय के शव को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटते हुए ले गए, राहगीरों ने वीडियो बनाकर किया वारयल

निवेश कराने के नाम पर 5.80 लाख की ठगी

इधर, निवेश के नाम पर 5 लाख 80 हजार रुपए की ठगी के मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस में इन्वेस्ट इंडिया फ्रिसर्व एडवाइजरी कंपनी के मुख्य संचालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही कंप्यूटर, लैपटॉप भी बरामद किए हैं।

दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को छत्तीसगढ़ में रहने वाले फरियादी विकास कुमार अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया था कि निवेश के नाम पर इन्वेस्ट इंडिया फ्रिसर्व एडवाइजरी कंपनी द्वारा वर्ष 2019 में उससे 5 लाख 80 हजार रुपए कंपनी के अकाउंट में जमा कराए गए थे, लेकिन उसे किसी प्रकार का फायदा नहीं मिला। इस पर खजराना थाना क्षेत्र इलाके में मौजूद स्कीम नंबर 91 में कंपनी के ठिकाने पर छापा मारकर पुलिस ने मुख्य संचालक सर्वेश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने मौके से कंप्यूटर और लैपटॉप भी बरामद किए हैं।

मप्र सरकार ने बनाई मंत्रियों की समितियां: स्थापना दिवस, सेवा पखवाड़ा दिवस और मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की सौंपी गई जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि कंपनी सेबी से रजिस्टर्ड है, लेकिन संचालक ने यह सारे पैसे हड़प लिए।मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मौलाना ने की नाबालिग से छेड़छाड़: मंदिर के पीछे ले जाकर आरोपी कर रहा था अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus